Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 15 May 2025

ऑटो और डीसीएम की भिड़ंत में 7 की मौत, दो गंभीर घायल

 ऑटो और डीसीएम की भिड़ंत में 7 की मौत, दो गंभीर घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

  हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ रोड पर हरदलमऊ मोड़ के पास बुधवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऑटो रिक्शा और डीसीएम वाहन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

 हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिनमें से एक बच्चे एजाज की इलाज के दौरान मौत हो गई हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात किया।

मृतकों की पहचान हो गई है। ऑटो चालक रंजीत पुत्र लालता निवासी औरामऊ की मौके पर मौत हो गई। अंकित पुत्र राम सिंह निवासी बहदीन, जो अपने रिश्तेदार घनश्याम के यहां तिलक कार्यक्रम में बेहंदर खुर्द आए थे, हादसे के समय लौट रहे थे। इनके अलावा मृतकों में अरविंद कुमार पुत्र नंदीलाल निवासी मल्हनखेड़ा और फूल जहां पत्नी सिराज निवासी बेहटा मुजावर, जनपद उन्नाव शामिल हैं। वहीं इलाज के दौरान विटान पत्नी रोहित निशार पुत्र जहूर हुसैन सहित एजाज पुत्र सिराज की भी मौत हो गई है।

 पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार व अधिक सवारी बैठी होने के चलते और अनियंत्रित वाहन की वजह से हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.