जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा घायल, वीडियो वायरल
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा घायल, वीडियो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आलोक और अजय कुमार के परिवारों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें तीन महिलाएं समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।
घटना खेत में लगे एक पेड़ को लेकर शुरू हुई। अजय कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई खेत में पेशाब करने जा रहा था, उसी दौरान आलोक अपने खेत में पेड़ की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान आलोक ने उसके छोटे भाई को अपशब्द कहे, जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग ईंट-पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए।
इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल हो गईं। मारपीट में तीन महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से पाली थाने में लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।
ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।