दिव्यांग के साथ ही माँ को भी मिली योजना की सौगात
दिव्यांग के साथ ही माँ को भी मिली योजना की सौगात
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। आज जनसुनवाई के दौरान टोडरपुर विकास खण्ड के बूढ़नपुर गाँव की रहने वाली आँखों से दिव्यांग लड़की प्रेमवती अपनी माँ सरबत्ता के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास अपनी फरियाद लेकर पहुँची। लड़की की माँ सरबत्ता ने बताया कि उसके पास शौचालय नहीं है। शौच के लिए उसे बाहर जाना पड़ता है। बाहर जाने पर कई बार दिखाई न देने के चलते कांटे भी लग जाते हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तत्काल बीडीओ टोडरपुर से वर्चुअल माध्यम से बात की और पात्रता की जाँच कर व्यक्तिगत शौचालय देने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने दिव्यांग प्रेमवती के दिव्यांग प्रमाण पत्र को देखा जिसमें दिव्यांगता 100 प्रतिशत दर्ज थी। उन्होंने तुरंत दिव्यांग कल्याण अधिकारी को बुलाया और तत्काल यूडीआईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि चलने में सुगमता के लिए प्रेमवती को एक छड़ी दी जाये। जिसके बाद दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी तत्काल एक छड़ी लेकर आये जिसे जिलाधिकारी ने अपने हाथों से प्रेमवती को सौंपा। इतना ही नहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रेमवती की माँ सरबत्ता से पूछा कि क्या उनको वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। इस पर सरबत्ता ने बताया कि उनको पेंशन नहीं मिल रही है और उनको प्रक्रिया की जानकारी भी नहीं है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर सरबत्ता का वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन करवाने के निर्देश दिए तथा जल्द पेंशन प्रारम्भ करवाने को कहा। इस दौरान सरबत्ता जिलाधिकारी को दुवाएं देते हुए जनसुनवाई कक्ष से निकली। उन्होंने कहा कि बेटी प्रेमवती के लिए न्याय की आस लेकर जिलाधिकारी के पास आयी थी, और खुद को भी बिन मांगे ही पेंशन का उपहार मिल गया।