Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 14 May 2025

हरदोई में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से सनसनी, गन्ने के खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

हरदोई में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से सनसनी, गन्ने के खेत में मिला क्षत-विक्षत शव


दो दिन से लापता था रामपाल, चाकू से गोदकर की गई निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कौहरिया गांव में भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। दो दिन से लापता चल रहे 50 वर्षीय रामपाल का शव बुधवार को गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।


ग्राम कौहरिया निवासी रामपाल दो दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में ग्रामीणों को एक शव पड़ा दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह रामपाल का ही शव था। शव की हालत बेहद खराब थी और शरीर पर चाकू से कई बार वार किए जाने के निशान थे। हत्या की इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही शाहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सीओ शाहाबाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मृतक रामपाल भाजपा से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता थे और गांव में सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते थे। हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। परिजनों से बातचीत की जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।


गांव में हत्या को लेकर आक्रोश का माहौल है और परिजन जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

© Media Writers. All Rights Reserved.