Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 14 May 2025

हरपालपुर में जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी

हरपालपुर में जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी


बंटवारे और शादी की मांग को लेकर हुआ था विवाद, ईंट मारकर उतारा मौत के घाट

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतर्खा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की ईंट मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी राजीव (45) का अपने बेटे सुकमन से छह बिसवां जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। गुस्से में आए सुकमन ने पास पड़ी ईंट से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजन घायल राजीव को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर और फिर मेडिकल कॉलेज हरदोई ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजीव के बड़े बेटे सिमरत ने बताया कि वह कमरे में सो रहा था, तभी बाहर झगड़े की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो सुकमन और पिता राजीव के बीच विवाद हो रहा था। इसी दौरान राजीव को धक्का लगा और उनका सिर शौचालय की दीवार से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

राजीव ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से दो बेटे सिमरत और सुकमन हैं, जबकि दूसरी पत्नी से भी दो बेटे हैं। सुकमन अपने हिस्से की साढ़े सात बिसवां जमीन और शादी कराए जाने की मांग कर रहा था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से पिता की हत्या की गई है। आरोपी सुकमन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। लोग बेटे द्वारा पिता की हत्या से स्तब्ध हैं और परिवार गहरे शोक में है।

© Media Writers. All Rights Reserved.