हरदोई में अग्निशमन वाहन से टकराई बाइक, दो की मौत, चीनी मिल के पास हादसा, एक युवक की हुई पहचान,हरदोई के पाली क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
हरदोई में अग्निशमन वाहन से टकराई बाइक, दो की मौत, चीनी मिल के पास हादसा, एक युवक की हुई पहचान,हरदोई के पाली क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चीनी मिल के पास एक मोटरसाइकिल अग्निशमन वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में से एक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। वह हरपालपुर थाना क्षेत्र के कनत्थूखेड़ा गांव के निवासी बलवीर का पुत्र था। दूसरा युवक भी हरपालपुर का रहने वाला था।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस दूसरे मृतक की पहचान करने में जुटी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर चीनी मिल के नजदीक रूपापुर पाली रोड पर एक बाइक और फायर विग्रेड की गाड़ी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई । फायर ब्रिगेड की गाड़ी पाली से सवायजपुर जा रही थी, जबकि बाइक सवार रूपापुर से पाली की ओर आ रहे थे । हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए । प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के मुताबिक हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे, जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सवायजपुर सीएचसी भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया । इनमें से एक युवक की पहचान हरपालपुर थाना क्षेत्र के कनत्थूखेड़ा गांव के 18 वर्षीय हिमांशु पुत्र बालवीर के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं । बताया जाता है कि हिमांशु गैस भरवाने के बहाने घर से सवायजपुर के लिए निकला था । लेकिन वह पाली की ओर किसलिए आ रहा था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । उधर फायर विग्रेड गाड़ी के चालक भी घायल हो गए । उन्हें भी उपचार के लिए भेजा गया है । घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । फिलहाल पुलिस अब दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क कर रही है ।