Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 13 May 2025

सुहागरात की रात युवक ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम

सुहागरात की रात युवक ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोडरा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शादी के दूसरे ही दिन एक नवविवाहित युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नीरज (23 वर्ष) पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। नीरज की 11 मई को बारात नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव गई थी, जो 12 मई को वापस लौटी थी। उसी रात यानी सुहागरात के दिन नीरज ने गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


सुबह गांव वालों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


परिजनों के अनुसार, नीरज ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था, और नीरज भी पूरी तैयारी और खुशी के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था। उसकी इस तरह की आत्मघाती कदम की किसी को भी भनक नहीं थी।


ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि नीरज बेहद शांत स्वभाव का युवक था और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.