Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 13 May 2025

पचदेवरा क्षेत्र के मान नगला में नहर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

 पचदेवरा क्षेत्र के मान नगला में नहर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मान नगला गांव में मंगलवार को नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


सूचना पाकर पचदेवरा थाना अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान शाहजहांपुर निवासी शिवम के रूप में हुई है, जो पचदेवरा क्षेत्र के बत्तीसा गांव निवासी शिवम दीक्षित के साथ मिलकर हलवाई का काम करता था।


घटना मान नगला गांव स्थित पाल मेमोरियल स्कूल के सामने पुलिया के पास की है, जहां शव तैरता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक मृतक शिवम शराब पीने का आदी था और घटना के वक्त संभवतः नशे की हालत में था। आशंका जताई जा रही है कि नशे में पुलिया के पास से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नहर में गिर गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।


पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक शिवम शाहजहांपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है।


थानाध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद से गांव व आसपास के क्षेत्र में मातम और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

© Media Writers. All Rights Reserved.