रामगंगा नदी में बड़ा हादसा: फसल बचाने गए परिवार के तीन लोग लापता, चार की जान बची
रामगंगा नदी में बड़ा हादसा: फसल बचाने गए परिवार के तीन लोग लापता, चार की जान बची
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नदी पार फसल देखने गए एक ही परिवार के सात लोग अचानक कुंडा नदी की तेज धारा में बह गए। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन लोग अब भी लापता हैं।
घटना दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार की है, जो रामगंगा नदी के पार अपनी खेत में तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वे नाव से खेत से वापस लौट रहे थे। तभी कुंडा नदी की एक तेज धारा में नाव असंतुलित हो गई और सभी लोग पानी में गिर गए।
इस हादसे में दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। मगर बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और उसकी 13 वर्षीय भांजी सोनिका का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीनों बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।
यह घटना उस लापरवाही की ओर इशारा करती है जहां ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है, क्योंकि स्थायी पुल की सुविधा नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।