Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 12 May 2025

कोथावां-अतरौली मार्ग पर दो भीषण सड़क हादसे, दो की मौत, दो गंभीर घायल

 कोथावां-अतरौली मार्ग पर दो भीषण सड़क हादसे, दो की मौत, दो गंभीर घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। कोथावां-अतरौली मार्ग पर रविवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा भैंनगांव चौराहे पर हुआ, जबकि दूसरा कल्याणमल तिराहे के पास हुआ। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


पहली घटना रात करीब 12:15 बजे की है, जब अमूल दूध से भरी एक पिकअप डाला (UP32YN3558) तेज रफ्तार के कारण भैंनगांव चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई और फिर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक इजहारुल (पुत्र हकीमुद्दीन), निवासी इंद्रा नगर, थाना गाजीपुर, लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके साथ मौजूद हेल्पर गुरमीत (पुत्र कमल किशोर), निवासी परसपुर, जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


दूसरा हादसा कल्याणमल तिराहे के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने रोड पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजन (पुत्र धनीराम पासी, उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम रायपुर भीटरिया, थाना अतरौली, की मौके पर मौत हो गई। उनके परिजन छून्ना (पुत्र धनीराम) को हादसे की सूचना दी गई है।


इस हादसे में पीछे बैठा सिपाहीलाल (पुत्र रामखेलावन, उम्र 35 वर्ष), निवासी रायपुर भीटरिया, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया है। घायल के परिजन मुंशीलाल (पुत्र परागी) को सूचना दे दी गई है।


दोनों घटनाओं की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस वाहन चालकों की तलाश कर रही है। हादसों से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

© Media Writers. All Rights Reserved.