Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 12 May 2025

हरदोई में लूट की दो वारदातों का खुलासा, ई-रिक्शा चालक समेत दो लुटेरे गिरफ्तार, आभूषण-नकदी और वाहन बरामद

हरदोई में लूट की दो वारदातों का खुलासा, ई-रिक्शा चालक समेत दो लुटेरे गिरफ्तार, आभूषण-नकदी और वाहन बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई पुलिस ने दो अलग-अलग लूट की वारदातों का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेनीगंज थाना क्षेत्र में पहली घटना 10 मई 2025 को हुई थी। नीलम नाम की महिला प्रतापनगर चौराहे पर ई-रिक्शा से उतरकर पैसे खुला कराने गई थीं।इस दौरान रिक्शा चालक उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में आभूषण, कपड़े और कागजात थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार त्रिपाठी को पकड़ा। उसके पास से ई-रिक्शा, सफेद धातु की पाजेब, कर्धनी, पीली धातु का हार और अन्य सामान बरामद हुआ।


 दूसरी घटना मल्लावां थाना क्षेत्र की है। 2 मई को केदार नाम के व्यक्ति से दो बाइक सवारों ने तिलक कार्यक्रम में जाते समय बैग छीन लिया था। बैग में नगदी और चैन थी। पुलिस ने आरोपी राजा गिहार को गिरफ्तार किया।उसके पास से लूटा गया बैग, पीली धातु की चैन, 3200 रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। राजा गिहार पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई जारी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.