हरदोई में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमीन में झंडा लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
हरदोई में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमीन में झंडा लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच शाहाबाद नगर में पाकिस्तान के खिलाफ जनता में आक्रोश साफ देखा जा रहा है। इसी क्रम में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख चौराहों पर पाकिस्तान के झंडे लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने झंडे को सड़क पर लगाकर प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान का विरोध जताया और देशवासियों से एकजुट होकर दुश्मन देश के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारों के साथ पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और उसे कड़ी चेतावनी दी।
कार्यकर्ताओं ने झंडे बेझा चौराहा, घंटा घर, जामा मस्जिद, सिनेमा चौराहा और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थलों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए और उन्हें सड़कों पर रौंदा। इस प्रदर्शन से क्षेत्र में कुछ समय के लिए हलचल मच गई, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया।
बजरंगदल के कार्यकर्ता अमन हिन्दू ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा आम लोगों पर धर्म पूछकर किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है और इससे पूरे देश का खून खौल उठा है। उन्होंने कहा कि अगर देश को जरूरत पड़ी तो बजरंगदल के कार्यकर्ता सीमा पर जाकर दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता में भी इस हमले को लेकर गुस्सा है और सभी पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बजरंगदल ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई बल्कि सरकार से भी अपील की कि वह पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे।