मैरिज लॉन बन रहे रात में जाम का कारण, पार्किंगना ना होने से शहर के ज्यादातर मार्गो पर लग जाता लंबा जाम
मैरिज लॉन बन रहे रात में जाम का कारण, पार्किंगना ना होने से शहर के ज्यादातर मार्गो पर लग जाता लंबा जाम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह
हरदोई में लगातार जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।सहालग में जाम की समस्या रात में भी बनी रहती है। शहर के प्रमुख मार्गों पर सहालगो में जाम लग जाता है। जाम लगने के पीछे जो बड़ा कारण है वह हरदोई में संचालित हो रहे मैरिज लॉन है जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। शहर के अधिकांश मैरिज लॉन में पार्किंग की व्यवस्थाएं न के बराबर है जिसके चलते मैरिज लॉन पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क कर देते हैं जिसके चलते शहर की सड़कों पर जाम लग जाता है। हरदोई शहर के कुछ मार्ग ऐसे हैं जिनकी चौड़ाई काफी कम है। उन मार्गों पर कई मैरिज लॉन भी संचालित होते हैं जिसके चलते लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं।
*लोगो ने जिला प्रशासन से राहत दिलाने की अपील की*
हरदोई में मैरिज प्लान के संचालन के निर्माण के समय जिम्मेदारों की लापरवाही हरदोई में जाम का एक बड़ा कारण बनी हुई है।मैरिज लॉन से होने वाली अच्छी आय के चलते शहर में दर्जनों मैरिज लॉन संचालित हो रहे हैं। इन मैरिज लॉन में पार्किंग की व्यवस्था न के बराबर है जिन मैरिज लॉन में पार्किंग की व्यवस्था है वहां महज कुछ ही गाड़ियां पार्क हो सकती हैं ऐसे में अधिकांश गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती हैं। शहर के बिलग्राम चुंगी से लखनऊ चुंगी आने वाले मार्ग पर लगभग आधा दर्जन मैरिज प्लान संचालित होते हैं। इन सभी मैरिज लॉन में पार्किंग की व्यवस्था न के बराबर है जिसके चलते इस मार्ग पर सहालगो में लंबा जाम लग जाता है।जाम में एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी फंसे नजर आते हैं। शहर का नघेटा रोड हो या फिर मोहलिया शिवपार यहाँ लगने वाला जाम शहर के लोगों को काफी परेशान करता है।सहालगो में लगने वाले जाम को लेकर हरदोई जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।सहालगो में हरदोई के लोग रात में भी जाम से जूझते नजर आते हैं। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में संचालित होने वाले सभी मैरिज लॉन संचालकों से पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य करें जिससे की सड़कों पर वाहनों को पार्क ना किया जा सके और लोगों को जाम से निजात मिल सके।