हरदोई में दबंगों ने घर पर की पत्थरबाजी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हरदोई में दबंगों ने घर पर की पत्थरबाजी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में कुछ युवकों ने एक परिवार के घर पर अचानक पत्थरबाजी कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित अजय शर्मा उर्फ दीपू ने बताया कि उनके घर जन्मदिन के उपलक्ष्य में दावत का आयोजन किया गया था। रात लगभग 10 बजे मोहल्ला आजाद नगर निवासी गौरव सिंह सोमवंशी, अथर सिंह उर्फ बब्बू, मोन्टी गुप्ता, अंकुर सिंह सोमवंशी, आशीष शर्मा निवासी भट्ठा आजाद नगर तथा 8 से 10 अन्य अज्ञात युवक ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पहुंचे और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपी घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
अनिल शर्मा उर्फ बसंतु ने बताया कि घटना के तत्काल बाद उन्होंने और उनके बड़े भाई अनिल शर्मा एडवोकेट ने कोतवाली शहर के प्रभारी निरीक्षक को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने उसी रात आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और अब फिर से घटना को अंजाम देकर परिवार में दहशत फैला दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।