Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 11 May 2025

जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन पर उठाया हाथ, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ी शादी

जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन पर उठाया हाथ, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ी शादी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब दूल्हे ने जयमाला के दौरान दुल्हन पर हाथ उठा दिया। इसके बाद बारातियों व जानतियों में जमकर मारपीट हो गए जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बारात बिना दुल्हन लिए लौट गई।

अतरौली थाना क्षेत्र के गंज भरावन से मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर में बारात आई थी। दुल्हन के पिता के अनुसार उसी पुत्री का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 14 दिसंबर को हुआ था लेकिन विदाई नहीं हुई थी। विदाई सहित अन्य कार्यक्रम को हर्षौल्लास के साथ संपन्न कराने हेतु बारात बुलाई गई थी लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान ही दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड-बाजे को लेकर विवाद करने लगा। लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन इसके बाद जयमाला के समय फूलमाला को लेकर बारातियों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच दूल्हे ने गुस्से में दुल्हन पर हाथ उठा दिया।

इस घटना से नाराज़ दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार ने विरोध जताया, जिसके बाद बारातियों और जनातियों के बीच मारपीट हो गई। इस झगड़े में दुल्हन के पिता के भांजे सूरज, मुकेश, अशोक, दामाद सतीश और साढू की बेटी नैंसी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए भरावन अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.