विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी पति और परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं। विवाहिता के आठ माह के बेटे का रो रो कर बुरा हाल है
संडीला कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आरती की शादी ढाई वर्ष पूर्व गौसापुर निवासी अरविंद से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष कार की मांग कर रहे थे। पिता के अनुसार पति अरविंद और उसके परिवार के लोग आरती को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसका पति अक्सर मारपीट करता था। गत 30 अप्रैल को आरती मायके आई थी जिसे रविवार को उसका पति अरविंद दोबारा ससुराल ले गया। गुरुवार को आरती ने फोन पर पिता को बताया था कि उसे मारा-पीटा जा रहा है। शनिवार को जब पिता ने हालचाल लेने के लिए फोन किया तो ससुराल वालों ने सूचना दी कि आरती ने फांसी लगा ली है।
जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरती का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के एक 8 माह के बेटा है जिसका रो रो कर बुरा हाल है। मामले में कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी