संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जब परिजनों ने निशा को फांसी पर लटका देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि निशा मानसिक रूप से काफी समय से परेशान चल रही थी। किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।l