Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 10 May 2025

थाकबंदी के नाम पर रिश्वत की मांग, कानूनगो और महिला राजस्वकर्मी पर गंभीर आरोप, वीडियो भी आया सामने

 थाकबंदी के नाम पर रिश्वत की मांग, कानूनगो और महिला राजस्वकर्मी पर गंभीर आरोप, वीडियो भी आया सामने

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। तहसील सुरसा क्षेत्र के ग्राम सर्रा निवासी रामनिवास कढिले ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके गाटा संख्या 631, 625 और 66 की थाकबंदी को लेकर पहले से नाप हो चुकी है, लेकिन पुनः नाप के नाम पर कानूनगो द्वारा अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है।


प्रार्थी के अनुसार, 31 मार्च 2025 को शाम करीब चार बजे कानूनगो भदैचा एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ पहुंचे और खेत में गलत तरीके से फीता डालकर नाप करने लगे। जब रामनिवास ने इसका विरोध किया तो कानूनगो ने खुलेआम बीस हजार रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि बिना पैसे दिए सही नाप नहीं की जाएगी। उन्होंने खुद को डीएम बताने की भी धौंस दी।


रामनिवास का कहना है कि वह पूर्व में कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2025 को भी एक लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन न तो लेखपाल और न ही कानूनगो मौके पर पहुंचे। इसी बीच विपक्षीगण द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य जारी है।


प्रार्थी ने बताया कि कानूनगो अवध किशोर लेखपाल से रिश्वत मंगवा रहे हैं और साफ कहा जा रहा है कि जब तक पैसा नहीं दोगे, नाप नहीं होगी। पीड़ित ने रिश्वत मांगने का एक वीडियो भी प्रस्तुत करने की बात कही है, जिसमें एक महिला राजस्वकर्मी भी घूस मांगते हुए नजर आ रही है। बताया गया कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन मामले की गंभीरता को उजागर करता है।


पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उसकी भूमि की निष्पक्ष थाकबंदी के लिए एक स्वतंत्र टीम गठित की जाए और दोषी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन भ्रष्टाचार के इस मामले में क्या रुख अपनाता है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.