Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 10 May 2025

सरकारी ट्रैक्टर से हो रही निजी खेत की जुताई, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

सरकारी ट्रैक्टर से हो रही निजी खेत की जुताई, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह

हरदोई। नगर पालिका परिषद सांडी के चेयरमैन रामजी गुप्ता पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नगर पालिका के ट्रैक्टर का प्रयोग निजी भूमि की जुताई के लिए करते हुए देखा गया, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।


वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सांडी नगर पालिका का ट्रैक्टर खेत में जुताई कर रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह खेत चेयरमैन रामजी गुप्ता की निजी भूमि है, और यह कार्य उन्हीं के निर्देश पर किया जा रहा है। सरकारी संसाधनों का इस प्रकार निजी उपयोग न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।


मामला तूल पकड़ने पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) जयप्रकाश यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है और जांच के बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाएगा। ईओ ने यह भी कहा कि यदि जांच में अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर सक्रिय नागरिकों ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से पारदर्शी जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


यह पहला मौका नहीं है जब सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का मामला सामने आया हो। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई न होने से जवाबदेही की कमी साफ नजर आती है।

© Media Writers. All Rights Reserved.