Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 07 May 2025

टायर फटने से बोलेरो पलटी, दो की मौत, सात गंभीर घायल

टायर फटने से बोलेरो पलटी, दो की मौत, सात गंभीर घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जनपद के कछौना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-पलिया हाईवे (एनएच 731) पर मतुआ ओवरब्रिज के पास बोलेरो वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमसारा निवासी कुछ लोग बोलेरो वाहन से सुरसा ब्लॉक के ककेड़ा ग्राम में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग बुधवार शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मतुआ ओवरब्रिज पर बोलेरो का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि श्याम प्रकाश और योगेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।



वीओ  -- हादसे में ड्राइवर समा, कमल किशोर, मुलायम सिंह, शिवांशु, सीपू, विनोद कुमार समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कछौना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.