Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 07 May 2025

पति की पिटाई को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

पति की पिटाई को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करते एक वीडियो सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के अब्दुल पुरवा गांव की रहने वाली नाजो नामक महिला ने अपने पति के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। महिला का आरोप है कि उसके पति समीर को कुछ लोगों ने बेवजह बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो भी अब सामने आ चुका है।


नाजो ने बताया कि उसका पति समीर किसी काम से झबरापुरवा की ओर गया था। वहीं पर अचानक कुलदीप नामक व्यक्ति की पुत्री से हल्का सा धक्का लग गया, जिससे वह नाराज हो गया। इसी बात को लेकर कुलदीप ने अपने साथियों शीलू, नीतू समेत पांच लोगों को बुला लिया और समीर को पकड़कर मारने लगे। पीड़िता के अनुसार उसके पति को लाठी-डंडों से पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई।


इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर समीर को पीट रहे हैं और कोई उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा।


पीड़िता नाजो ने बताया कि वह कई बार स्थानीय थाने में शिकायत कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके पति को न्याय दिलाया जाए। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.