Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 07 May 2025

बाग में संदिग्ध हालात में मिले नवविवाहित दंपति, पत्नी की मौत, पति मरणासन्न, ईंट से कूचे गए सिर

 बाग में संदिग्ध हालात में मिले नवविवाहित दंपति, पत्नी की मौत, पति मरणासन्न, ईंट से कूचे गए सिर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में हरियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ इलाके में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक बाग में नवविवाहित दंपति संदिग्ध हालत में पड़े मिले। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसका पति मरणासन्न अवस्था में पाया गया। दोनों के सिर पर ईंट से वार किए गए थे और महिला के पेट पर भी चोट के गंभीर निशान मिले हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका की पहचान बिट्टो (22) पुत्री रमेश कहार निवासी भेदौरा के रूप में हुई है, जबकि उसका पति लालाराम पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मोहल्ला बंजारा, गोपामऊ बताया गया है। दोनों की शादी महज एक माह पहले ही हुई थी।


मिली जानकारी के अनुसार, लालाराम के पिता श्रीकृष्ण ने विवेक लाला की बगिया की फसल खरीद रखी थी। लालाराम और उसकी पत्नी उसी बगिया में गए थे, जहां मंगलवार दोपहर दोनों लहूलुहान हालत में पड़े मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

© Media Writers. All Rights Reserved.