हरदोई में पुलिस की मॉक ड्रिल, एसपी नीरज जादौन ने खुद संभाली कमान
हरदोई में पुलिस की मॉक ड्रिल, एसपी नीरज जादौन ने खुद संभाली कमान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। शहर में कानून व्यवस्था की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में खुद पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले और विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। मॉक ड्रिल के जरिए पुलिस ने यह दिखाया कि किसी भी आपात स्थिति या कानून व्यवस्था बिगड़ने की दशा में वह कितनी तत्पर और सक्षम है।
एसपी नीरज जादौन ने पुलिस लाइन से मॉक ड्रिल की शुरुआत की। इसके बाद पुलिस बल के साथ उन्होंने स्टेशन रोड, सिनेमा चौराहा, मुन्ने मियां चौराहा और बड़ा चौराहा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), महिला पुलिस, सिविल पुलिस और पीएसी के जवानों ने भाग लिया। लोगों से भी संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
एसपी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है, ताकि किसी भी स्थिति में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस हर स्थिति के लिए तैयार है।
मॉक ड्रिल के दौरान आम लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता की सराहना की। जगह-जगह लोगों ने फ्लैग मार्च का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। पूरे अभ्यास के दौरान यातायात को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे।