पिता की लाइसेंसी बंदूक से सराफा व्यापारी ने की खुदकुशी, 14 दिन पहले ही बना था पिता , मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया
पिता की लाइसेंसी बंदूक से सराफा व्यापारी ने की खुदकुशी, 14 दिन पहले ही बना था पिता , मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में बिलग्राम नगर के मोहल्ला मंडई में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक सराफा व्यापारी ने अपने घर के कमरे में पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मिथुन गुप्ता के रूप में हुई है, जो नगर के बीजीआर इंटर कॉलेज के सामने सराफा और कपड़े की दुकान चलाते थे।
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह सोमवार की रात मिथुन दुकान बंद कर घर लौटे थे। परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिससे परिजन घबरा गए। जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह और कोतवाल राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह दरवाजा खोला गया, जहां मिथुन का शव पड़ा मिला। पास में ही पिता की लाइसेंसी एकनाली बंदूक थी जिससे गोली मारी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
मिथुन के परिवार में पत्नी प्रिया और 14 दिन की एक नवजात बच्ची है। अभी कुछ ही दिन पहले बच्ची के जन्म पर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। परिजनों के अनुसार, मिथुन की मानसिक स्थिति सामान्य थी और उन्होंने कभी भी किसी तरह की परेशानी जाहिर नहीं की थी, जिससे यह कदम चौंकाने वाला है।
मिथुन की पत्नी प्रिया ने 14 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। परिवार में नई खुशी आई थी, लेकिन इस घटना ने माहौल को मातम में बदल दिया। प्रिया बेसुध है और बच्ची की मासूम आंखों को अभी एहसास भी नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और हर पहलु की जांच की जा रही है।