Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 06 May 2025

वैक्सीन बॉटल से दवा को जमीन पर फेंकते महिला स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो आया सामने, जांच के निर्देश

वैक्सीन बॉटल से दवा को जमीन पर फेंकते महिला स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो आया सामने, जांच के निर्देश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। मिशन इंद्रधनुष और गलघोंटू जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को उस वक्त झटका लगा, जब हरदोई के हरपालपुर कस्बे में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का वैक्सीन बर्बाद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महिला स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की वायल से सिरिंज में दवा भरती है और फिर उसे जमीन पर गिरा देती है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कस्बे की एक दुकान के पास का है, जहां उक्त स्वास्थ्यकर्मी किसी स्थान पर वैक्सीन लगाने जा रही थी। उसी दौरान किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी सिरिंज के जरिए वैक्सीन जमीन पर गिरा रही है। इससे सरकार की लाखों रुपये की वैक्सीन का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारी और नीयत पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।


घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हरपालपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जो वैक्सीन बच्चों की जान बचाने के लिए आती है, उसे इस तरह नष्ट करना बेहद गंभीर लापरवाही है। किसी जरूरतमंद को वैक्सीन न देकर जमीन पर फेंक देना मानसिक विकृति और पेशेवर गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है।

इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.