Today is 2025/05/24

बुजुर्ग महिला की हत्याकर सैप्टिक टैंक में फेंका शव,परिजनों का आरोप पड़ोसी पर लूटपाट कर हत्या करने का आरोप

 बुजुर्ग महिला की हत्याकर सैप्टिक टैंक में फेंका शव,परिजनों का आरोप पड़ोसी पर लूटपाट कर हत्या करने का आरोप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नानकगंज झाला गांव में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में फेंके जाने का घटना सामने आई है। मृतका की पहचान 65 वर्षीय राम बेटी पत्नी बेचेलाल के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नानकगंज झाला की है जहाँ पर 65 वर्षीय रामबेटी पत्नी बेचेलाल का शव सेफ्टिक टैंक में पड़ा मिला महिला के सिर व शरीर पर चोट के निशान पड़े हुए है। मृतका की बहू सुनीता ने बताया कि गांव में मृतका की बहन के यहां शादी थी, जहां परिवार के सभी लोग गए हुए थे। रामबेटी भी नहाने के बाद वहां जाने की तैयारी में थी। लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक घटना हो गई। सुनीता ने बताया कि सैप्टिक टैंक पहले से बंद था, ऐसे में किसी के गिरने का सवाल नहीं उठता। उन्होंने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि महिला के गहने भी गायब हैं।


सुनीता ने यह भी बताया कि परिवार का गांव में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी विवाद के चलते किसी ने साजिश के तहत उनकी सास की हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल दिया।


सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बाथरूम के बाहर बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला है। परिजनों की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु की जांच में जुटी है।


© Media Writers. All Rights Reserved.