बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की माँग मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की माँग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ द्वारा हरदोई में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन कर बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया।
संघ ने ज्ञापन में बताया कि पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा संविदा कर्मचारियों से तकनीकी और घातक कार्य जैसे लाइनमैन और उपकेन्द्र संचालन का कार्य अनुचित अनुबंधों के तहत कराया जा रहा है। कर्मचारियों को मानक से कम संख्या में तैनात कर काम लिया जा रहा है और वेतन भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है।
संघ ने यह भी आरोप लगाया कि बिना जरूरी संसाधन दिए कर्मचारियों पर फेसियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। 55 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों को सेवा से हटाया जा रहा है जबकि उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया। घायल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण भी एक गंभीर चिंता का विषय है। साथ ही ईपीएफ घोटाले की जाँच कराने, ईएसआई कार्ड व सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, और पहचान पत्र देने जैसी मांगें रखी गईं।
संघ ने चेतावनी दी कि यदि 6 मई को लखनऊ में प्रबंध निदेशक से वार्ता के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 7 मई से पूरे मण्डल में सत्याग्रह शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह विद्युत विभाग प्रबंधन की होगी।
धरने में हरदोई सहित आसपास के कई उपकेंद्रों के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही।