Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 05 May 2025

डग्गामारी में दौड़ रही रोडवेज बसें, बीच रास्ते बंद हुई बस को यात्रियों ने धक्का लगाकर चलाया

डग्गामारी में दौड़ रही रोडवेज बसें, बीच रास्ते बंद हुई बस को यात्रियों ने धक्का लगाकर चलाया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जनपद में परिवहन व्यवस्था की हालत इन दिनों बदतर होती जा रही है। यहां न केवल प्राइवेट डग्गामार वाहन बेधड़क चल रहे हैं, बल्कि अब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसें भी डग्गामारी में दौड़ती नजर आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब हरदोई से कन्नौज जा रही एक रोडवेज बस तकनीकी खराबी के चलते बिलग्राम चौराहे पर बीच सड़क में बंद हो गई।


हैरानी की बात यह रही कि बस बंद होने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने कोई इंतजाम नहीं किया, बल्कि यात्रियों ने खुद उतरकर बस को धक्का दिया और किसी तरह स्टार्ट कर आगे बढ़ाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री सड़क पर बस को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।


यह बस हरदोई से कन्नौज जा रही थी, लेकिन बिलग्राम पहुंचते ही उसमें खराबी आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह बस पहले से ही खराब हालत में चल रही थी और इसके संचालन को लेकर कोई निगरानी नहीं की जा रही थी।


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कन्नौज के कैबिनेट मंत्री असीम अरुण खुद हरदोई के प्रभारी मंत्री हैं, बावजूद इसके जनपद में परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं लचर बनी हुई हैं।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोडवेज बसें बिना निर्धारित रूट या परमिट के डग्गामार वाहन की तरह चलाई जा रही हैं और इनकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। इससे एक ओर जहां परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है।


अब देखना होगा कि इस मामले में परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

© Media Writers. All Rights Reserved.