Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 05 May 2025

संडीला में बोलेरो और मारुति की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल

संडीला में बोलेरो और मारुति की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना कताई मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान ढाबा के पास की है, जहां बोलेरो और मारुति ऑल्टो 800 कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन पलट गया और ऑल्टो कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो गलत दिशा में चल रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संडीला भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हादसे के चलते कुछ देर के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में यातायात बाधित रहा। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को कताई मिल चौकी भेजा गया है।


पुलिस के अनुसार बोलेरो वाहन की संख्या UP 30 BY 9752 है, जबकि मारुति ऑल्टो का नंबर UP 34 N 9322 बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना के पीछे असली वजह क्या रही।


स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर दहशत का माहौल है और वे सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.