महिला कांस्टेबल ने खाईं दवाइयों की गोलियां, हालत नाजुक, लखनऊ रेफर
महिला कांस्टेबल ने खाईं दवाइयों की गोलियां, हालत नाजुक, लखनऊ रेफर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थाना बिलग्राम क्षेत्र में फायर ब्रिगेड में तैनात महिला कांस्टेबल बेबी सिंह ने अज्ञात कारणों से कई दवाइयों की गोलियां खा लीं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल बेबी सिंह (उम्र 28 वर्ष), पुत्री शोभाराम, मूल रूप से कासगंज की निवासी हैं। वह वर्तमान में फायर ब्रिगेड बिलग्राम, हरदोई में अपनी ड्यूटी कर रही थीं। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मामला संदिग्ध विषाक्तता (Suspected Poisoning) से जुड़ा है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने दवाइयों का सेवन किन कारणों से किया। पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी शहर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक महिला कांस्टेबल का इलाज कर रहे हैं और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथी कर्मचारी भी स्तब्ध हैं और मामले के पीछे के कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है कि यह आत्मघाती कदम था या कोई अन्य वजह है। फिलहाल महिला कांस्टेबल बेबी सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।