Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 04 May 2025

हरदोई में 15 साल की साली को लेकर जीजा फरार,भड़की पत्नी ने पति के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

हरदोई में 15 साल की साली को लेकर जीजा फरार,भड़की पत्नी ने पति के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां जिले के एक गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई अपनी 15 साल की साली को उसका जीजा लेकर फरार हो गया।आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसको गाड़ी से धक्का देकर भी गिरा दिया है।इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साली को लेकर फरार होने का हैरान कर देने वाला मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है।यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी रोहित के साथ 4 मई 2023 को हुई है।बताया कि वह एक मुंडन संस्कार में शामिल होने गयी थी जहां उसकी 15 साल की बहन भी आई हुई थी।आरोप है कि किसी बीच मौका पार पति उसकी 15 वर्षीय नाबालिग छोटी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।आरोप यह भी है कि उसने उसको गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया है।फिलहाल पूरे मामले में पीड़िता ने कार्यवाई की गुहार पुलिस से लगाई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्रकरण में जांच व कार्यवाई शुरू कर दी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.