Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 04 May 2025

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल, पति हरदोई रेफर पत्नी का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा इलाज

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल, पति हरदोई रेफर पत्नी का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा इलाज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में हरदोई पिहानी मार्ग पर भैंसटा नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पिहानी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से युवक को हरदोई रेफर कर दिया गया वहीं महिला का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


  पिहानी थाना क्षेत्र के कुइया गांव निवासी 25 वर्षीय अंकित अपनी पत्नी मोनिका 22 वर्ष के साथ बाइक पर पिहानी जा रहे थे तभी हरदोई की तरफ आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे अंकित व उनकी पत्नी मोनिका घायल गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पहुंचाया गया जहां से अंकित को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहीं मोनिका का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी पिहानी पुलिस को दी गई तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

© Media Writers. All Rights Reserved.