हरदोई में नीट परीक्षा का हुआ आयोजन, पांच केंद्रों पर 2,273 अभ्यर्थी हुए शामिल
हरदोई में नीट परीक्षा का हुआ आयोजन, पांच केंद्रों पर 2,273 अभ्यर्थी हुए शामिल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन हुआ। इस बार नीट परीक्षा के लिए हरदोई में पांच विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया, जिन पर कुल 2,273 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का संचालन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है।
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी मोहम्मद राशिद के निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिनमें सुरक्षा, निगरानी, बैठने की उचित व्यवस्था और अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास की योजना पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की जानकारी नोडल अधिकारी को पहले ही दे दी गई थी और उनके द्वारा ही केंद्रों पर व्यवस्थाएं कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारी की गई है।
हरदोई में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में सीएसएन पीजी कॉलेज में 528, जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) में 257, जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) में 528, श्रीवेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में 480 और महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 480 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
नीट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच (पशु चिकित्सा एवं पशुपालन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। परीक्षा देश भर में एक ही दिन आयोजित की जा रही है और इसमें लाखों छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से समय पर केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।