Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 03 May 2025

हरदोई में मनरेगा में बड़ा घोटाला, वरिष्ठ सहायक मनीष तिवारी पर गंभीर आरोप

हरदोई में मनरेगा में बड़ा घोटाला, वरिष्ठ सहायक मनीष तिवारी पर गंभीर आरोप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से जुड़े कार्यों में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्राम्य विकास विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मनीष तिवारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता अधिवक्ता कौशल कुमार सिंह ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री समेत शासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर तिवारी के तत्काल निलंबन और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


आरोपों के अनुसार, मनीष तिवारी ने वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रहते हुए अपने तबादले से बचने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया और विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए कई अवैध कार्य किए। तिवारी पर बिना स्वीकृति निर्माण कार्य कराना, और बिना वैध स्रोत के संपत्ति अर्जित करना जैसे गंभीर आरोप हैं।


शिकायत में यह भी उल्लेख है कि तिवारी ने लखनऊ रोड पर विभागीय अनुमति के बिना एक प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कराया, जिससे नियमन प्रक्रिया की खुली अवहेलना हुई। इसके अलावा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता का कहना है कि यदि तिवारी के कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो करोड़ों रुपये का वित्तीय घोटाला उजागर हो सकता है।


शिकायत की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, और आयुक्त, समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। अधिवक्ता ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगे और दोषियों को दंडित किया जा सके।


अब निगाहें शासन की कार्रवाई पर टिकी हैं कि इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाए जाते हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.