Today is 2025/05/24

फार्मेसी कॉलेज में दो छात्रों ने की एक छात्र की पिटाई,वीडियो हुआ वायरल

फार्मेसी कॉलेज में दो छात्रों ने की एक छात्र की पिटाई,वीडियो हुआ वायरल 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। अतरौली स्थित जीविका फार्मेसी कॉलेज में दो छात्रों ने एक छात्र की पिटाई की है जिसका वीडियो वायरल हुआ है, यह घटना 1 मई की रात किसी समय की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अतरौली थाना क्षेत्र स्थित जीविका फार्मेसी कॉलेज में बी. फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक को कॉलेज परिसर में पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। दीपक शाहजहांपुर के कांठ थाना क्षेत्र के ईकनौरा गांव का रहने वाला है।कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले सलमान और प्रेम शुक्ला ने 1 मई की रात दीपक को कमरे से बाहर बुलाकर पीटा। इस दौरान मौजूद अन्य छात्रों ने न तो दीपक की मदद की और न ही पिटाई को रोका। वे केवल वीडियो बनाते रहे।

पीड़ित की मां नीलम ने अतरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र पहले से ही उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अतरौली थाना प्रभारी ने वीडियो की पुष्टि की है। पुलिस आरोपी छात्रों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी जांच हो रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.