फ्री में खरबूजा खाने वाले सिपाही निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई
फ्री में खरबूजा खाने वाले सिपाही निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों पर एक ठेले वाले से जबरन वसूली का आरोप लगा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पीड़ित लखपति खीरे-खरबूजे का ठेला लगाता है। उसने बताया कि बुधवार को दो सिपाही उसके ठेले पर आए। उन्होंने बीस रुपये के खरबूजे मुफ्त में मांगे।
लखपति ने जब मना किया तो सिपाहियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद से वे रोजाना ठेले पर आकर उसे परेशान करते हैं। गुरुवार को भी सिपाही आए और गाली-गलौज करते हुए खीरे-खरबूजे मुफ्त में ले गए। परेशान होकर लखपति अपना ठेला लेकर कोतवाली पहुंचा। उसने रोते हुए बताया कि वह मेहनत करके परिवार पालता है। सिर्फ बीस रुपये के खरबूजे न देने पर पुलिसवाले सड़क पर उसका अपमान कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार से वह मानसिक रूप से परेशान है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित लखपत से पूरे मामले की जानकारी की वहीं एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया और लखपत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।