तिलक समारोह में जा रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत एक बच्ची घायल।
तिलक समारोह में जा रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत एक बच्ची घायल।
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के हरिहरपुर मार्ग पर फूकहा तिराहे के पास एक भूसा भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों सहित एक बच्ची को रौंद दिया है। घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी वही बच्ची को भी हल्की चोटें आई हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सांडी क्षेत्र के गाँव ज्ञानपुरवा रसूलपुर निवासी गौरीशंकर पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब 55 वर्ष अपनी पोती भावना 8 वर्ष पुत्री आदर्श एवं अपने मित्र बैजनाथ उम्र 65 पुत्र बन्सगोपाल निवासी सर्रा पोस्ट सथरा थाना सुरसा को लेकर गाँव पड़हा बोदीलपुर थाना कोतवाली देहात निवासी अपने भांजे रितिक के यहां तिलक समारोह में जा रहे थे। रास्ता भटककर यह अपने बहनोई प्रदुमन तिवारी गाँव साहपुर मजरा सैंचामाऊ जा रहे थे। इसी बीच हरिहरपुर मार्ग पर गाँव फुकहा मोड़ के पास भूसा भरने जा रहें ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गौरीशंकर और बैजनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना में गौरीशंकर की पोती घायल हो गयी। घटना पर पहुँची टड़ियावां पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना देकर सभी को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी टड़ियावां लाया गया जहां जहां पर डॉक्टरों ने गौरीशंकर और बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।