संडीला पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
संडीला पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। संडीला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने इंस्पेक्टर क्राइम इस्तियार हुसैन के नेतृत्व में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। सद्दाम हुसैन कानपुर देहात के थाना सट्टी के अफसरिया गांव का रहने वाला है। कासिमपुर थाना में सद्दाम हुसैन सहित छह लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सद्दाम हुसैन पर कानपुर देहात और हरदोई में कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।