Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 02 May 2025

कटरा बिल्हौर हाइवे पर पलटी पुलिस की जीप, अरवल थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

 कटरा बिल्हौर हाइवे पर पलटी पुलिस की जीप, अरवल थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई।हरपालपुर थानाक्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर चेकिंग से वापस आ रही अरवल थाना पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें अरवल थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

 बता दें कि कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के शेखपुरा गांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सवायजपुर से जोनल चेकिंग करके लौट रही अरवल थाने की पुलिस टीम की बोलेरो गाड़ी कटरा बिल्हौर हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।  हरपालपुर थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाइवे पर अरवल थाने की बोलेरो चला रहा ड्राइवर एक तेज रफ्तार ट्रक को बचाने की कोशिश में संतुलन खो बैठा जिससे गाड़ी पेड़ से जा टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस की जीप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अरवल थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा, कांस्टेबल विवेक कुमार और कांस्टेबल अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सड़क हादसे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक चालक की लापरवाही थी या कोई अन्य कारण।

© Media Writers. All Rights Reserved.