हरदोई में मौसम ने की करवट शुरू हुई वारिश, तापमान में आई कमी
हरदोई में मौसम ने की करवट शुरू हुई वारिश, तापमान में आई कमी
भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत पारा 44 से घटकर पहुंचा 30
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।हल्की हवाओं के साथ आई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है। बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं गन्ना किसानों को वारिश से फायदा होगा तो गेहूं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। माह अप्रैल से ही पारा 44 पहुंच गया था जिसके चलते बीते दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से अब राहत जरूर मिलेगी। बारिश के चलते पारा लुढ़ककर 44 से 30 पर पहुंच गया है। हालांकि बात करें किसानों की तो सब्जी किसानों को इस बारिश से फायदा होगा तो तरबूज और खरबूजा की फसल कर रहे किसानों को नुकसान की भी आशंका है अभी तक जिन किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है उन पर बारिश का काफी असर देखने को मिलेगा हालांकि गन्ना किसानों की बात करें तो उनको बारिश से फायदा जरूर मिलता दिखाई दे रहा है, वही आमतौर पर बात करें तो भीषण गर्मी से जिस तरह जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा था उससे अब कुछ हद तक लोगों को राहत जरूर मिलेगी, बारिश के चलते मौसम में आए बदलाव से पारा कुछ दिनों तक कम रहने का अनुमान है।
हरदोई के हरियावां, टड़ियावां, हरपालपुर, पिहानी, संडीला, और हरदोई शहर सहित कई इलाकों में सुबह से हवाओं का रुख बदला जिसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली वारिश के चलते पारा 44 से गिरकर 30 पर आ गया है। बारिश से गेहूं किसानों की चिंता जरूर बढ़ी है, अभी बहुत से किसानों की फसल और भूसा खेतों में ही पड़ा है। जो बारिश के चलते खराब हो सकता है, हालांकि गन्ना किसानों को इस बारिश का फायदा जरूर होगा।