Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 01 May 2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य कार्यक्रम बना बच्ची के लिए संजीवनी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य कार्यक्रम बना बच्ची के लिए संजीवनी 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद यादव के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्ची अशी सैनी को चिन्हित करके उसको केजीएमसी के लिए रेफर किया गया था जिसका कुछ दिन पूर्व ओपन हार्ट सर्जरी के द्वारा सफल ऑपरेशन केजीएमसी में किया गया, अशी के पिता नीरज सैनी का स्वर्गवास हो चुका है और मां बेरोजगार है ऐसे में rbsk कार्यक्रम अशी के लिए वरदान साबित हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहताश कुमार एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज सिंह एवं आर बी एस के कार्यक्रम प्रबंधक शाहिद तथा डॉ विनोद यादव ने बच्ची के घर जाकर उसका हाल चाल लिया, सीएमओ साहेब ने बच्ची के ओपन हार्ट सर्जरी के सफल ऑपरेशन के लिए उसको बधाई और शुभकामनाएं दी एवं पुरस्कार भी दिया डॉ मनोज सिंह ने आरबीएसके टीम  के चिकित्सकों को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि टीम बहुत ही मेहनत और लगन से काम कर रही है । इस अवसर परनिधि सैनी, गोपाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.