Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 01 May 2025

हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से दंपति की मौत, बेटी गंभीर घायल

हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से दंपति की मौत, बेटी गंभीर घायल 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिस्कुला फॉर्म के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फर्रूखाबाद से हरदोई आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 18 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतकों की पहचान ग्राम बहरिया, थाना सुरसा निवासी खिलाड़ी (45 वर्ष) पुत्र भगवानदीन और उनकी पत्नी रामदेवी (42 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों सहिजना स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। हादसे के बाद अनियंत्रित बस खाई में जा गिरी, जिससे सवारियों समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल बेटी मुस्कान का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.