Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 30 April 2025

हरदोई मे आय और निवास प्रमाण पत्र में गलत आख्या पर 18 लेखपाल निलंबित

 हरदोई मे आय और निवास प्रमाण पत्र में गलत आख्या पर 18 लेखपाल निलंबित

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई मे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र पर गलत आख्या देने वाले 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान लेखपालों ने प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए मनमानी आख्या दे दी थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कराई। जांच में प्रमाण पत्रों पर मनमानी आख्या की पुष्टि हुई। उन्होंने 21 प्रमाण पत्र निरस्त करा दिए हैं और दोषी लेखपालों पर कार्रवाई शुरू कराई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर चयन प्रक्रिया के लिए लेखपालों ने मनमानी रिपोर्ट देकर प्रमाण पत्र बनवा दिए। डीएम ने बताया कि गलत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों को निरस्त करा दिया गया है। उन प्रमाण पत्रों पर चयनित अभ्यर्थियों को भी चयन सूची से बाहर कराया गया है। प्रमाण पत्रों पर गलत रिपोर्ट देने वाले 18 लेखपालों को निलंबित किया गया है।

बताया कि तहसील सदर में कमलेश्वर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, तेज प्रताप विमल, विनय वाजपेयी व संकल्प शुक्ला, बिलग्राम में फिरोज अहमद, संडीला में नैमिष कुमार पांडेय, पीयूष कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, अमित कुमार गुप्ता और राहुल रस्तोगी, सवायजपुर में प्रमोद यादव व महेश चंद्र को निलंबित किया गया है। तहसील शाहाबाद में लेखपाल रामदास राणा, रामविलास भारती, भगवान शरण और सर्वजीत को निलंबित किया गया है। बताया कि संबंधित एसडीएम से पूरे मामले की जांच भी शुरू कराई गई है।

© Media Writers. All Rights Reserved.