Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 30 April 2025

हरदोई में साथ रहने की ज़िद में घर छोड़ दिल्ली पहुंचीं दो सहेलियां, अलग करने पर आत्महत्या की दी धमकी

हरदोई में साथ रहने की ज़िद में घर छोड़ दिल्ली पहुंचीं दो सहेलियां, अलग करने पर आत्महत्या की दी धमकी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के शाहाबाद नगर में दो युवतियों की गहरी दोस्ती और साथ रहने की ज़िद ने पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना दिया है। दो अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली ये सहेलियां जिंदगी भर साथ रहने के इरादे से घर छोड़कर दिल्ली चली गईं। दोनों शाहाबाद की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करती थीं और लंबे समय से साथ रहने की ज़िद कर रही थीं।

 दोनों युवतियां ट्रेन से दिल्ली पहुंचीं, जहां एक युवती की विवाहित बड़ी बहन रहती है। वहां पहुंचकर उन्होंने बहन को बताया कि वे अब साथ ही रहेंगी और कभी अलग नहीं होंगी। यह सुनकर बहन ने तुरंत दोनों के परिजनों को सूचना दी और दोनों को लेकर वापस शाहाबाद आ गई।

इसके बाद मामला शाहाबाद कोतवाली पहुंचा, जहां दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने साफ कहा कि अगर उन्हें अलग किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगी। कोतवाल ब्रजेश रॉय के अनुसार, युवतियों के बयान और उनके आचरण को देखते हुए शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी दोनों के परिजनों को भी दे दी गई है।


परिजनों ने बताया कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है और बीते दो साल से वे साथ रहने की जिद कर रही थीं। इनमें से एक युवती हिंदू है जबकि दूसरी अल्पसंख्यक समुदाय से आती है। यही कारण है कि मामला सामाजिक रूप से भी संवेदनशील बन गया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और यदि वे भविष्य में साथ रहना चाहें तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी। फिलहाल मामला शांतिभंग की कार्यवाही तक सीमित है। दोनों युवतियों की मानसिक स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई असामान्य कदम न उठाएं।

घटना के बाद से कस्बे में इस मामले की चर्चा जोरों पर है और लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.