हरदोई मे ऑपरेशन मुस्कान को मिली सफलता, दिल्ली से लापता 9 साल का बच्चा हरदोई में मिला, मां से मिलकर रोया
हरदोई मे ऑपरेशन मुस्कान को मिली सफलता, दिल्ली से लापता 9 साल का बच्चा हरदोई में मिला, मां से मिलकर रोया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।पिहानी पुलिस को बडी सफलता मिली दिल्ली के नवादा दादा पार्क से 12 अप्रैल को खेलते समय लापता हुए 9 वर्षीय रेहान को हरदोई के पिहानी में सकुशल बरामद कर लिया गया। पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा क्षेत्र में गश्त के दौरान कोतवाल विद्यासागर पाल और चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला को रेहान अकेला घूमता मिला।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। रेहान बार-बार मुजफ्फरनगर जाने की बात कर रहा था। सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने रेहान की मां मोबिना का पता लगाया। मोबिना ने 12 अप्रैल को ही दिल्ली पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेहान की मां को दिल्ली से हरदोई के कोतवाली पिहानी बुलाकर बच्चे से मिलाया गया को उसकी मां से मिलवाया। बेटे को देखते ही मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। परिवार ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। पुलिस ने रेहान को उसके परिवार के साथ भेज दिया है।