Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 28 April 2025

शादी से दो दिन पहले टूटा खुशियों का सपना, दरवाजे का छज्जा गिरने से युवती की मौत, तीन घायल

 शादी से दो दिन पहले टूटा खुशियों का सपना, दरवाजे का छज्जा गिरने से युवती की मौत, तीन घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के अतरौली इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी की तैयारियों के बीच अचानक दरवाजे का छज्जा गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है।

अतरौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी परशुराम के घर में बेटी अंजनी (18 वर्ष) की शादी 30 अप्रैल को होनी थी। शादी की तैयारियों में परिवार और रिश्तेदार व्यस्त थे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे अंजनी, गीता देवी (पत्नी स्वर्गीय जगतपाल), उनका बेटा सुभाष और सपना (निवासी वजिननगर, जिला सीतापुर) प्रधानमंत्री आवास के दरवाजे के पास बैठकर शादी से संबंधित बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दरवाजे का छज्जा भरभरा कर गिर गया और चारों उसके नीचे दब गए।

शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मलवा हटाकर सभी को बाहर निकाला। गंभीर हालत को देखते हुए चारों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी कोथावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंजनी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है

© Media Writers. All Rights Reserved.