Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 28 April 2025

स्कूली बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की दर्दनाक मौत, चालक बस लेकर फरार

स्कूली बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की दर्दनाक मौत, चालक बस लेकर फरार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया-जोधनपुरवा मार्ग पर रविवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साइकिल से गेहूं लेने जा रहे मजदूर किसान को पीछे से आ रही स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के नक्खाशा बाजार निवासी विमल श्रीवास्तव उर्फ बबलू (40 वर्ष), पुत्र गुरुबख्श श्रीवास्तव, मूल रूप से जोधनपुरवा गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम करीब सात बजे वह जोधनपुरवा स्थित अपने मजदूरी के गेहूं लेने के लिए साइकिल से निकला था। कस्बे से लगभग 500 मीटर दूर पलिया तिराहा के आगे तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूली बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जाता है कि बबलू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बस और चालक की तलाश की जा रही है।


स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

© Media Writers. All Rights Reserved.