सीएम की सुरक्षा में लापरवाही: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी करते रहे फोटो सेशन
सीएम की सुरक्षा में लापरवाही: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी करते रहे फोटो सेशन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने माधोगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव पहुंचे। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले भर से पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी जिम्मेदारी निभाने के बजाय फोटो सेशन में मशगूल नजर आए।
मौके पर मौजूद कई थानेदार और दरोगा सीएम के हेलीकॉप्टर और वीआईपी वाहनों के साथ फोटो क्लिक करते और वीडियो बनाते देखे गए। कुछ पुलिसकर्मी तो अपने मोबाइल से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का वीडियो बनाते भी दिखाई दिए। आमतौर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्ती बरती जाती है और सुरक्षाकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश होते हैं।
डीजीपी स्तर से भी स्पष्ट निर्देश हैं कि ड्यूटी के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी फोटो या वीडियो न बनाए। इसके बावजूद हरदोई में सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आदेशों की अनदेखी करते नजर आए। इस लापरवाही ने एक बड़ी सुरक्षा चूक का खतरा भी पैदा कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, मामले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में जांच बैठाई जा सकती है। सीएम विजिट जैसी सेंसिटिव ड्यूटी में ऐसी लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।