हरदोई में पान मसाला फैक्ट्री पर जीएसटी की छापेमारी, घंटों से जारी है पूछताछ
हरदोई में पान मसाला फैक्ट्री पर जीएसटी की छापेमारी, घंटों से जारी है पूछताछ
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।जिले में एक बार फिर पान मसाला कारोबारियों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। लखनऊ से आई जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की टीम ने कोतवाली शहर क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित पीके पान प्रोडक्ट्स नामक फैक्ट्री पर देर रात छापेमारी की। फैक्ट्री के मालिक प्रवीण अवस्थी हैं, जिनके खिलाफ बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में की गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों और भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारी फैक्ट्री में मौजूद दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। टीम को शक है कि टैक्स चोरी को अंजाम देने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जी बिलिंग और बिना चालान के माल का लेन-देन किया गया है।
छापेमारी की यह कार्रवाई कई घंटों से जारी है और अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि विभाग को क्या-क्या साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2 मार्च 2022 को अवस्थी ब्रदर्स के विभिन्न ठिकानों पर जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे।
इस कार्रवाई से जिले के अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है और जीएसटी विभाग की आगे की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। फिलहाल पान मसाला फैक्ट्री के अंदर छानबीन और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है।