हरदोई में पान मसाला फैक्ट्री पर लखनऊ से आई जीएसटी की टीम ने की छापेमारी,कई घंटे से पूछताछ जारी
हरदोई में पान मसाला फैक्ट्री पर लखनऊ से आई जीएसटी की टीम ने की छापेमारी,कई घंटे से पूछताछ जारी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में लखनऊ से आई जीएसटी की टीम ने पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी की है।कोतवाली शहर क्षेत्र में नघेटा रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में पान मसाला फैक्ट्री पीके पान प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की टीम ने देर रात छापा मारा।ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में लखनऊ से पहुंची जीएसटी टीम ने दलबल के साथ पान मसाला कारोबारी प्रवीण अवस्थी की फैक्ट्री पर छापेमारी की।करीब आधा दर्जन गाड़ियों से पहुंचे जीएसटी अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई के दौरान दस्तावेज खंगालने में जुटी है।बताया जा रहा है की जीएसटी विभाग को पान मसाला कारोबारी के यहां से बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर की अगुवाई में टीम यहां पहुंची और छापेमारी की।जीएसटी विभाग के अफसर पान मसाला फैक्ट्री के अंदर फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ और दस्तावेज निकालने में जुटे हैं। फिलहाल कई घंटे से जीएसटी विभाग की टीम की छापेमारी अभी जारी है।